RCT,root canalदाँतो का नस का इलाज

  • Posted by Dental Health
  • at 2:11 AM -
  • 0 comments

RCT[root canal treatement]

यह एक इलाज है दाँत बचाने का। अगर आप का दाँत ख़राब हो चुका है या कीड़ा लगने की वजह से दर्द हो रहा है तो इसको भरा नहीं जा सकता मसाले से। और आप दाँत निकलवाना भी नहीं चाहते। उस condition में RCT ही एक मात्रा इलाज है दाँत बचाने का। 
कभी कभी गरम या ठंडा पीने पर ख़राब दाँत में बहुत तेज़ झनझाहट होती है और दवाई लेने पर   ही बंद होती है तो इसका मतलब है पानी दाँत की नस में लग रहा   है  और बिना RCT के ठीक नहीं हो गा 


नोट ;गलती से भी इस इस्थिति में दाँत न भरवाँए ,क्यूकि बहुत तेज़ दर्द हो सकता है या मुहा में सूझन आ सकती है तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे। 

[फोटो में कीड़ा लगा है दाँत और नस को छू रहा है ]
Image result for caries tooth image
Image result for caries tooth image

क्या होता है RCT

इस इलाज के अंदर दाँत की नस हटा दी जाती है नस हटने के बाद दाँत मृत हो जाता है उसमे जान नहीं रह जाती। नस हटने के बाद दर्द बिलकुल ख़तम हो जाता है अगर पस आ रहा है तो वो भी सूख जाता है नसों को पूरी तरह  साफ़ कर दिया जाता है 


कब होती है RCT

1=दाँत बहुत जायदा ख़राब हो चुका है कीड़ा लगने की वजह से 
2=दाँत में बहुत तेज़ दर्द हो चूका है या हो रहा है 
3=ऊपर से देखने में थोड़ा काला दाँत दिख रहा है पर कीड़ा नस तक पहुंच चूका है 
4=दाँत में बहुत तेज़ झनझनाहट  हो रही है 
5= दांतो की जड़ो में पस बन गया है या बगल से दाँत के पस आ रहा है 
6=गरम या ठंडा बहुत तेज़ लग रहा है और अपने आप बंद नहीं हो रहा। दवाई लेने पढ़ रही है 
7=ऊपर और नीचे के दाँत छूने पर आपस में बहुत दर्द हो रहा है 

कैसे होती है RCT

जैसे की आप नीचे  चित्र में  देख  रहे है files की मदद से नस सारी साफ़ कर दी जाती है जिसके बाद दाँत में जान नहीं रह जाती। और फिर सील कर  दिया जाता है बाद में इसमें आप कैप भी लगा सकते है।

Image result for rct image

फायदा  

1=दर्द  ,ख़तम  जाये गा 
2=पस सूख जाए गा 
3=झनझनाहट ख़तम हो जाये गई  












Author

Written by Admin

Aliquam molestie ligula vitae nunc lobortis dictum varius tellus porttitor. Suspendisse vehicula diam a ligula malesuada a pellentesque turpis facilisis. Vestibulum a urna elit. Nulla bibendum dolor suscipit tortor euismod eu laoreet odio facilisis.

0 comments: